अपना शिकार देखते ही उसके चेहरे पर एक शैतानी मुस्कुराहट तैर जाती है. आंखों में एक अजीब सी चमक आ जाती है और उसका दिमाग तेजी से काम करने लगता है. वो अच्छी तरह से जातना है कि वो जो करने जा रहा है गलत है उसके हाथों मरने वाला बेकसूर है.