एक कैप्टन पिता, 56 साल का एक डिप्टी एसपी और 16 साल की एक नाबालिग लड़की. इस फस़ाने के बस यही तीन किरदार हैं. जी हां 56 साल के डीएसपी और 16 साल की लड़की का ये अजीब सा फसाना है. जहां लड़की पुलिस अफ़सर से दोस्ती के रिश्ते का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ एक बेहद नाजुक रिश्ते को भी दांव पर लगा रही है.