दुनिया की आबादी जिस रफ्तार से बढ़ रही है, उसे देखते हुए डर है कि एक रोज़ रहने के लिए ज़मीन ना कम पड़ जाए. ज़रा सोचें कि बढ़ती आबादी की ऐसी मारामारी के बीच भी इसी दुनिया के कई शहर वीरान पड़े हों. क्या यह मुमकिन है? देखिए ऐसे ही कुछ वीरान शहर, जहां खुशहाली नहीं मनहूसियत पनपती है.