11 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर एक काला बैग मिला था. दस मार्च को मुंबई के जूहू चौपाटी से एक काला बैग मिला है. दिल्ली का बैग खुला तो अंदर से एक लड़की की लाश निकली. मुंबई का बैग खुला तो उसके अंदर से भी एक लड़की की लाश निकली. आखिर ये माजरा क्या है?