ना जाने आपने कितनी बार मुंबई में होटल, बार या रेस्तरां में पुलिस का छापा दर्जनों पचासों या सैकड़ों लड़कियां गिरफ्तार होने की खबरें देखी होंगी. हर बार इस खबर के साथ पुलिस की रेड या पकड़ी गई लड़कियों की परेड की लाइव तस्वीरें भी दिखायी जाती हैं. लेकिन सवाल उठता है कि हमेशा ऐसी रेड कैमरे पर ही क्यों मारी जाती है?