आज का वारदात उन लोगों के नाम जो मोहब्बत और मौत को एक ही तराजू में तौलते हैं. आज का वारदात उन बदनसीब आशिकों के नाम जिनकी दुनिया आबाद होने से पहले ही बर्बाद हो गई या फिर यूं कहें कि जिनके ख्वाब हक़ीक़त में तब्दील होने से पहले ही धुआं हो गए. इज्जत के नाम पर हाल के वक्त में कई कत्ल हुए और ठीक ऐसा ही खतरा एक बार फिर एक साथ दो जोड़े पर मंडरा रहा है.