आपको याद होगा कुछ वक्त पहले स्वामी नित्यानंद की एक सीडी सामने आई थी, जिसमें उनकी अश्ललील हरकतें कैद थीं. इस सीडी में दक्षिण भारत की एक मशहूर हीरोईन को भी बाबा के साथ दिखाया गया था. हालांकि उस हीरोईन ने ये कह कर इस इलजाम को खारिज कर दिया था कि सीडी में उसकी तस्वीर नहीं है पर अब एफएसएल जांच के बाद पुलिस ने साफ कर दिया है कि सीडी में बाबा के साथ कोई और नहीं बल्कि वही मशहूर हीरोईन है.