इस जाल को बुनने में पूरे दस साल लगे. पूरे दस साल तक ये कोशिश होती रही कि किसी तरह इस जाल में वो फंस जाए. किसी तरह बस एक ऐसा सुराग हाथ लग जाए जो उसके गुर्गे तक पहुंचा दे. ताकि फिर उसके सहारे उस तक पहुंचा जा सके. क्या है ये जाल और कैसे बुना गया ये जाल अगले आधे घंटे में आज सब कुछ आपके सामने होगा.