9/11 तो एक ट्रेलर था. दुनिया के सबसे ख़ूखार आंतकवादी ओसामा बिन लादेन का मंसूबा तो इससे भी कहीं ख़ौफ़नाक थे. जी हां, ओसामा अमेरिका पर एटम बम गिराना चाहता था और इसके लिए उसने एक छोटा एटम बना कर उसका सफल परीक्षण भी कर लिया था. ये सनसनीखेज दावा और खुलासा कोई और नहीं बल्कि ओसामा का एक बेहद करीबी कर रहा है.