एक साथ 15 फांसी और बीस उम्र कैद. आजाद हिंदुस्तान में पहली बार कोई ऐसा फैसला आया है. जी हां. हिंदुस्तानी कानून में किसी भी जुर्म के लिए दी जाने वाली दो सबसे सख्त सज़ा अगर एक साथ 35 लोगों को दे दी जाए तो वो हर किसी को चौंकएगी ही. मथुरा की एक अदालत ने आज कुछ इसी तरह चौंका दिया.