यह किस्सा उस कुर्सी का नहीं है, जिसपर नेता बैठा करते हैं. यह उस कुर्सी की कहानी है, जिसपर बैठकर पुलिसवाले कानून का राज क़ायम करते हैं. पर क्या आप यकीन करेंगे कि इस देश में एक थाना ऐसा भी है, जहां रखी एक कुर्सी पर बैठना तो छोड़िए, सिर्फ उसे देखकर ही पुलिस के बड़े-बड़े अफसरों की सांसें थम जाती हैं...