मर्डर कॉल. जी हां. क्या आपने कभी सुना है कि सिर्फ एक कॉल बंदूक या चाकू बन जाए औऱ वो किसी की जान ले ले? यकीनन ये आपको अटपटा लगेगा. पर यकीन मानिए ऐसा हुआ है. एक नंबर जो ना मालूम किसने, किसे मिलाया था. गलती से कहीं और पहुंच जाता है और फिर देखते ही देखते वो गुमनाम कॉल मर्डर कॉल में तब्दील हो जाता है.