कहते हैं कि इस दुनिया में हर चेहरे के पीछे एक दूसरा चेहरा जरूर छिपा होता है. फिर भले ही वो चेहरा बेहद ही खूबसूरत क्यों न हो. अपराध की दुनिया में यूं तो ऐसे मुखौटों की कमी नहीं है. मगर जुर्म पर आमादा एक हसीना ने मुंबई के पूरे फिल्मी जगत को ख़ौफ़, आतंक और मौत की बेहद बदसूरत सौगात दी है.