scorecardresearch
 
Advertisement

50 हजार रुपये के लिए भरोसे का हुआ कत्‍ल

50 हजार रुपये के लिए भरोसे का हुआ कत्‍ल

तारीख़ 19 दिसंबर 2010, जगह वसंत कुंज पुलिस स्टेशन, दिल्ली, वक्त 8 बजकर 39 मिनट. नाइट शिफ्ट पूरी कर ज़्यादातर पुलिसवाले अपने घर जा चुके थे. सुबह के ड्यूटी अफसर ने अभी-अभी रोज़नामचे पर नजर डाली ही थी कि तुरंत टेलीफ़ोन की घंटी घनघना उठी. फोन वसंत कुंज इलाके के ही पॉकेट नंबर सी-9 से था और टेलीफ़ोन करने वाले शख्स ने बताया कि काफ़ी कोशिशों के बावजूद उसके चाचा दरवाज़ा नहीं खोल रहे.

Advertisement
Advertisement