तारीख़ 19 दिसंबर 2010, जगह वसंत कुंज पुलिस स्टेशन, दिल्ली, वक्त 8 बजकर 39 मिनट. नाइट शिफ्ट पूरी कर ज़्यादातर पुलिसवाले अपने घर जा चुके थे. सुबह के ड्यूटी अफसर ने अभी-अभी रोज़नामचे पर नजर डाली ही थी कि तुरंत टेलीफ़ोन की घंटी घनघना उठी. फोन वसंत कुंज इलाके के ही पॉकेट नंबर सी-9 से था और टेलीफ़ोन करने वाले शख्स ने बताया कि काफ़ी कोशिशों के बावजूद उसके चाचा दरवाज़ा नहीं खोल रहे.