मौत किसी इंसान की शख्सियत या हैसियत नहीं देखती. ये किसी से वक़्त पूछ कर नहीं आती. जब ये आती है तो इसे कोई टाल भी नहीं सकता. भले ही कैमरा ऑन ही क्यों न. जी हां आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. पांच सनसनीखेज़ कत्ल, जो कैमरे के सामने हुए. ये वो वारदात हैं जिन्होंने दुनिया का इतिहास बदल दिया.