अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में नशे के सौदागर हर रोज मौत बांटते हैं लेकिन अब नशे का कारोबार करने वाले उन गैंगस्टरों को मारने वाला कोई गुमनाम कातिल पैदा हो गया है और लगता है कि अब उसने कर दिया है माफिया के खिलाफ जंग का एलान और कर रहा है ख़ूनी गैंगस्टरों का क़त्ल-ए-आम.