घिर गए हैं उत्तर प्रदेश के मिनी मुख्यमंत्री यानी नसीमुद्दीन सिद्दिकी. बिजनेसमैन नीरज गुप्ता की रहस्यमय मौत के मामले में उन पर लगे हैं संगीन इल्जाम. साल भर पहले हुई इस मौत को पुलिस लगातार खुदकुशी बताती रही है लेकिन हाइकोर्ट के आदेश के बाद केस अब सीबीआई के हाथ में है और मौत की इस मिस्ट्री में सीधे-सीधे निशाने पर हैं मंत्रीजी.