आंध्र प्रदेश के खम्मम इलाके का रहने वाले 16 साल के बाबू को करीब 30 दिन पहले एक कुत्ते ने काट लिया. कायदे से उसे रेबीज का इंजेक्शन लगवाना चाहिए था. ये इंजेक्शन सरकारी अस्पताल में मुफ्त और बाजार में 400 रुपए का मिलता है पर अस्पताल में इंजेक्शन मिला नहीं औऱ बाजार से खरीदने के लिए बाबू के पास पैसे ही नहीं थे. लिहाजा वक्त बीतने के साथ रेबीज ने अपना असर दिखाया और बाबू छटपटाने लगा.