डॉन बेरहम है, डॉन शातिर है, डॉन खौफनाक है और डॉन कातिल है. बस इसीलिए अंडरवर्ल्ड की इस दुनिया में एंट्री मारने के लिए खुद डॉन को भी इम्तेहान से गुजरना पड़ता है. एक ऐसा इम्तेहान जो तय करता है कि कौन बनेगा डॉन? इस इम्तेहान के बारे में आपको बस इतना बता दूं कि इसमें हारने वाला फेल नहीं होता बल्कि मुर्दा हो जाता है.