दुनिया का सबसे पुराना धंधा यानी जिस्म का धंधा अब मोबाइल हो गया. वक़्त के साथ इस धंधे को भी पहिए लग गए हैं. बाज़ार की ज़रूरत ने इसे हर जगह पहुंचा दिया है. बड़े-बड़े होटलों, आलीशान रिजॉर्ट्स और पुराने कोठों पर पर इसकी पहुंच तो पहले ही थी लेकिन अब ये धंधा पहुंच गया है सड़कों पर.