आज वारदात में आपके सामने एक ऐसी झील का सच हाजिर है, जिसकी कहानी रौंगटे खड़े कर देने वाली है. हजारों फीट की ऊंचाई पर मौजूद ये वो झील है, जिसके अंदर एक पूरा कब्रिस्तान है. ये झील अपनी गहराई में सैकड़ों इंसानों को दफना चुकी है. पर ये इंसान थे कौन? इनकी मौत कैसे हुई? ये झील तक कैसे आए? देखते ही देखते ये झील कंकालों की झील कैसे बन गई? अफसोस, आज भी ये एक राज़ ही है.