क़त्ल करने वाला पुलिस के शिकंजे में है. क़त्ल का मकसद भी पुलिस के सामने है और क़त्ल की साजिश से पर्दा भी उठने वाला है लेकिन इसके बाद भी मुंबई पुलिस परेशान है. बस पुलिस को तलाश एक अदद लाश की है और लाश की तलाश में मुंबई पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन सर्च जंगल.