हरियाणा के कुरूक्षेत्र में सात महीने पहले हुआ एक भीषण कत्लेआम. खुलेआम हत्यारों ने गोलियां बरसायीं और एक छात्रनेता ढेर हो गया. कुल डेढ़ मिनट में,छह लोगों ने एक छात्रनेता को जिंदा से मुर्दा बना दिया. ये पूरा डेढ मिनट कैमरे में कैद है. बेखौफ हत्यारों की दिल दहलाने वाली वारदात का हर सेकेंड अब आपके सामने है लाइव.