पाकिस्तान की दो-दो हीरोईन हिंदुस्तान में रहस्ययी ढंग से गायब हो गई हैं. जी हां, खबर चौंकाने वाली है, मगर सच है. इनमें से एक हीरोईन तो पिछले 11 महीने से लापता है, जबकि दूसरी पिछले दो दिनों से. गुमशुदा वीना मलिक एक टीवी रियलिटी शो में अपना स्वंयवर रचाने जा रही थीं, पर दुल्हन बनने से पहले ही गायब हो गईं.