कइयों के ख्याल अच्छे थे कि अगर जंग के मैदान को क्रिकेट के मैदान में बदल दिया जाए तो नफरत की खाई कम हो जाएगी. इस सोच के तहत हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कराए जाने लगे. लेकिन किसे पता था कि आतंक के सौदागर इसी क्रिकेट की आड़ में अपने टार्गेट सेट करने लगेंगे. 26/11 हमले के अहम मोहरे अबू जिंदाल ने ये सनसनीखेज खुलासा किया है कि क्रिकेट से कनेक्शन जोड़कर आतंकवादी कर रहे थे हिंदुस्तान के शहरों की रेकी.