23 साल की उम्र में तेज़ी से करियर के ऊंचाईयों को छूने वाली गीतिका की खुदकुशी एक पहेली बनकर रह गई है. गीतिका की मौत का सच सुसाइड नोट, एस एम एस, ई-मेल और कांडा की दोस्त अरुणा चढ्ढा के बयानों में उलझकर रह गया है. क्या वाकई गीतिका का चरित्र हनन किया जा रहा है या फिर गीतिका और उसके घऱ वाले खुद उस सच को छुपा रहे हैं जो गीतिका की खुदकुशी की वजह बना.