डायन का नाम आपने कई बार सुना होगा, अपने आसपास, अपने मोहल्ले में या फिर फिल्मों में. पर क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ये डायन है क्या बला? वो इंसान है, भूत-प्रेत है या फिर महज एक अंधा विश्वास? तो बस इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए आधी रात के बाद का सफ़र.