जरा सोचें जिस इलाक़े में कबूतर भी एक पंख से उड़ता हो और दूसरे से अपनी इज्जत बचाता हो उस इलाके में इंसानों की क्या हालत होगी? हाल ही में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में वासेपुर की कुछ ऐसी ही तस्वीर पेश की गई है. पर क्या सचमुच वासेपुर ऐसा ही है? क्या वहां सिर्फ खून-खराबा और गैंगवार ही है? या फिर असलीयत कुछ और है? चलिए देखते हैं वासेपुर की फिल्मी तस्वीर और वासेपुर की असली तस्वीर.