पहले प्यार, फिर शादी, फिर बच्चे और उसके बाद खून. देश के तीन शहरों में तीन खून होते हैं. और तीनों ही खून बीवियों के. मगर खबर सिर्फ ये नहीं है. बल्कि खबर ये है कि इन तीनों ही बीवियों का खून किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनके पतियों ने किया.