मुंबई में डांस बार बंद हुए, बीते जमाने की बात हो चुकी है. पर क्या वाकई ऐसा है? देखिए वो सच, जिसे देख कर आपकी सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी. मुंबई का ऐसा तहखाना जो दुनिया के तमाम तहखानों से पूरी तरह जुदा है. जुदा इसलिए क्योंकि इस तहखाने में कोई छुपता नहीं बल्कि जिस्म का एक पूरा बाज़ार सजता है.