ठीक एक हफ्ते पहले दिल्ली की एयरहोस्टेस गीतिका की मौत हुई थी. एक हफ्ते पहले गीतिका की लाश के पास से सुसाइड नोट मिला था. और एक हफ्ते पहले ही सुसाइड नोट में हरियाणा के पूर्व गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा का नाम भी सामने आ गया था. पर दिल्ली पुलिस कांडा को पकड़ने की बजाए कांडा के भागने का ही इंतजार करती रही. और कमाल देखिए कि कांडा के भाई उसी दिल्ली पुलिस को चुनौती भी दे रहे हैं कि सोमवार से पहले कांडा हाथ नहीं आएंगे.