मौत से पहले जब कोई सुसाइड नोट लिखता है तो फिर वो खुल कर लिखता है. गीतिका ने भी मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा. सुसाइड नोट में उसने बाकायदा उन लोगों के नाम लिखे जिन्हें वो अपनी मौत का जिम्मेदार मानती है. पर ना जाने क्यों उसने जो वजहें लिखीं वो खुल कर नहीं लिख पाई. बल्कि सारी बातें इशारों में लिखीं और इन्हीं इशारों में छुपा है इस सवाल का जवाब कि आखिर गीतिका क्यों मरी?