इतनी जल्दी क्यों? इतनी हड़बड़ाहट क्यों? इतनी छटपटाहट क्यों? आम तौर पर सीबीआई पर जांच को लंबा खींचने और जांच में देरी करने के इलज़ाम लगते रहे हैं, पर यहां मामला उलटा है. उलटे अदालत सीबीआई से पूछ रही है कि आपको आरूषि केस की फाइल बंद करने की इतनी जल्दी क्यों है?