अमेरिका ने सिर्फ दो परमाणु बम गिराए तो जापान में ढाई लाख लोग मारे गए. पर यहां तो जापान के खुद अपने छह-छह न्यूकलियर रिएक्टर लहर-लहर ज़हर उगलने को तैयार बैठे हैं. भूकंप के बाद आई सुनामी ने तो सिर्फ शहर उजाड़े, पर अगर गलती से भी ये परमाणु रिएक्टर कहीं फट पड़े तो पूरा जापान ही दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा.