ना तो किसी ने किसी का धारदार हथियार से कत्ल किया, ना ही किसी ने किसी की गोली मारकर हत्या की, लेकिन फिर भी मौत ने जिंदगी पर ऐसा झपट्टा मारा कि देखने वालों के होश फाख्ता हो गए. आखिर कौन है जिंदगी का वो दुश्मन, जिसके शोर में पास आती मौत के क़दमों की ख़तरनाक आहट भी सुनाई नहीं देती.