दूल्हे को बारात ले जाते तो आपने खूब देखा होगा. मगर ऐसी दुल्हन आपने अब तक नहीं देखी होगी जो बारात लेकर दूल्हे के दरवाजे तक पहुंच जाए और कहे कि मुझे दूल्हा चाहिए. जी हां ये दुल्हन सचमुच दुल्हे को बिदा कर ले जाने बैंड बाजे के साथ सीधे दुल्हे के घर तक पहुंच गई. दुल्हन के तेवर में तल्खी थी तो आंखों में जिद, जिद अपने प्रेमी से शादी रचाने की.