कत्ल की ये एक ऐसी कहानी है जिसे जिसने भी देखा और जिसने भी सुना वही दंग रह गया. एक अकेली औरत अपने इलाके के सबसे ताकतवर नेता और विधायक के घर जाती है. विधायक को दरबार से उठा कर अकेले में अपने पास बुलाती है और फिर उसी के घर में उसी विधायक पर चाकू से तब तक वार करती है जब तक कि वो दम नहीं तोड़ देता.