चोर और चोरी के हजारों-लाखों किस्से होंगे, पर जिस चोर से को आप यहां देखने जा रहे हैं वैसा चोर ना इससे पहले किसी ने कभी देखा होगा और ना चोरी की ऐसी कहानी ही सुनी होगी. क्या आपने कभी सुना है कि कोई चोर किसी बैंक में घुसे और पूरे पांच दिन तक उसी बैंक में खुद को बंद रखकर तिजोरी पर हाथ साफ करता रहे?