भगवान से कोई प्यार करे, इसमें कहीं कोई बुराई नहीं है. भगवान के नाम कोई खत लिखे तो भी चलेगा. पर कोई रोज़ाना भगवान से फोन पर बात करना चाहे. कोई भगवान को स्वीटहार्ट कह कर लव लेटर लिखे. हैप्पी वैलेंटाइन डे के नाम पर प्यार का इज़हार करे और भगवान के लिए अपने प्यार का इज़हार शायरी और फिल्मी गानों से करे तो फिर चौंकना लाज़मी है.