शादी एक ऐसी रवायत है जिसके इर्द गिर्द एक आम इंसान की जिंदगी का पूरा ताना बाना बुना होता है. पर इसी मुल्क में एक इलाका ऐसा भी है जहां लोग शादी करना तो चाहते हैं पर इसके लिये उन्हें लड़की नहीं मिलती. देश के उसी इलाके में पिछले पूरे सवा सौ साल में इलाके की दूसरी दुल्हन बनी है.