अगर इसी राजतिलक के लिए किसी राजकुमार को बाकायदा कोर्ट से ज़मानत लेकर अपने ही राजमहल में हाज़िर होना पड़े, तो इसे आप क्या कहेंगे? ये कहानी है ऐसे ही एक राजकुमार की, जिसे गद्दी के साथ-साथ उसकी रियासत भी ज़मानत में मिली. जानिए क्या थी इसकी वजह.
a unique coronation in Dewas Madhya Pradesh