ओसामा बिन लादेन कहां है? कैसा है? ज़िंदा भी है या मर चुका है? ऐसे ढेरों सवाल हैं जो सालों से पूरी दुनिया को परेशान किए हुए है. कमाल ये है कि इन सवालों का जवाब दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका भी अब तक ढूंढ़ नहीं पाया है. इन सब सवालों के जवाब ढूंढने मोस्ट वांटेड के अड्डे में पहुंचा आजतक.