तौलिए के पीछे से नंगेपन का खेल खेलनेवाले दिल्ली पुलिस के सांवरिया यानी कांस्टेबल जयदेव सिंह मलिक को आखिरकार जेल हो ही गई. पड़ोसियों की शिकायत के बावजूद जो दिल्ली पुलिस अपने साथी की अश्लीलता पर आंखें मूंदे बैठी थी, उसी पुलिस ने आज तक में खबर दिखाए जाने के बाद ना सिर्फ़ अपने इस सांवरिया के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया, बल्कि फौरन उसे सस्पेंड कर जेल में भी डाल दिया.