सीबीआई के वकील एक तरफ तलवार दंपत्ति को कातिल ठहरा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खुद कुछ सवालों को लेकर उलझन में है. हाल के वक्त का ये शायद पहला ऐसा केस है जिसका फैसला पूरी तरह सिर्फ और सिर्फ सुनी-सुनाई कहानी और परिस्थितिजन्य सबूतों को सामने रख कर सुनाया जाना है। इस डबल मर्डर में आज तक ना तो कोई सीधा गवाह सामने आया है, ना पुख्ता सबूत मिले हैं.