अंडरवर्ल्ड में कोहराम मच गया है. मुंबई की जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर जेल के अंदर गोलियां चलाई गईं. हालांकि इस शूटआट के बाद डी-कंपनी की तरफ से छोटा शकील ने दावा किया है कि सलेम पर कातिलाना हमला उसी ने कराया है. लेकिन पुलिस इस पहलू से भी जांच कर रही है कि सज़ा से बचने के लिए कहीं ये हमला खुद अबू सलेम ने ही तो अपने ऊपर नहीं कराया?