देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात एक वारदात ने रोंगटे खड़े कर दिए. वारदात कहीं और नहीं, बल्कि एक वकील के चैंबर के अंदर हुई. रोज़ शाम की तरह इस रोज़ भी वकील का चैंबर बंद हो चुका था, लेकिन वकील साहब घर नहीं लौटे. उनकी तलाश में देर रात जब चैंबर का ताला खोला गया, तो अंदर का मंज़र देखकर हरेक के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. देखिए क्या है पूरा मामला...