scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: अबतक Taliban के कब्जे से बाहर कैसे है Kabul एयरपोर्ट?

वारदात: अबतक Taliban के कब्जे से बाहर कैसे है Kabul एयरपोर्ट?

काबुल का हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो इस वक़्त अफ़ग़ानिस्तान से निकलने का इकलौता रास्ता है. अब चूंकि रास्ता इकलौता है, तो मानों पूरा अफ़ग़ान ही बस इसी रास्ते पर सिमट आया हो. सिमट आया है क्योंकि जान बचाने का कोई रास्ता बचा ही नहीं है, पर ऐसा क्यों है? क्यों अफ़ग़ान से निकलने का ये एयरपोर्ट ही इकलौता रास्ता है? क्यों अफ़गान में मौजूद तमाम देसी-विदेशी लोग इसी रास्ते का रुख कर रहे हैं? जब पूरे अफ़ग़ान पर तालिबान का क़ब्ज़ा हो चुका है, तो फिर ये एयरपोर्ट तालिबान के क़ब्ज़े से बाहर कैसे है? कौन है जो इस वक़्त इस एयरपोर्ट की सुरक्षा कर रहा है? कौन-कौन से देश हैं, जहां से और जहां के लिए इस एयरपोर्ट पर जहाज़ उड़ान भर रहे हैं? तो पूरी दुनिया की नज़र में अफ़ग़ान की जो जगह इस वक़्त सबसे ज़्यादा सुर्खियों में है, पेश है उसी हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पूरी कहानी. देखिए वारदात का ये एपिसोड.

Kabul's Hamid Karzai International Airport is currently the only exit from Afghanistan. Why is Kabul airport the only way out of Afghanistan? Why are all the Afghans and foreign nationals present in Afghanistan taking this path? When the whole of Afghanistan has been occupied by the Taliban, then how is this airport still in the control of the US? Watch this episode of Vardaat to know the inside story.

Advertisement
Advertisement