scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: Taliban ने दिखाई अपनी 'ताकत', करवाई Suicide Bombers की परेड!

वारदात: Taliban ने दिखाई अपनी 'ताकत', करवाई Suicide Bombers की परेड!

आज तालिबान की तरफ से नई सरकार के सरदार का नाम तय कर लिया गया है. नई सरकार का मुखिया मुल्ला अब्दुल गनी बरादर होगा. बस कुछ वक्त पहले तक की बात थी जब तालिबान के लड़ाके अपना मुंह छुपाकर रखते थे. लेकिन अब काबुल में तालिबान की सरकार बनने जा रही है. लिहाजा तालिबानी लड़ाकों ने अपने चेहरे से नकाब उतार फेंका है. इतना ही नहीं अब तो तालिबान बाकायदा अपने मानव बमों की परेड करा रहा है. काबुल में सरकार बनाने से पहले तालिबान ने 40 मिनट की एक फिल्म बनाई है. इस फिल्म को पूरे अफगानिस्तान में दिखाया जा रहा है. इस फिल्म में तालिबान ने अपनी सैन्य ताकतों के साथ-साथ अपने मानव बम की भी नुमाइश की है. वारदात में देखिए पूरी रिपोर्ट.

The Taliban are all set to form a government in Afghanistan even as preparations are in the final stages to announce the new cabinet. Some media reports claimed that Taliban co-founder Mullah Baradar will lead a new Afghan government. The military commanders held a victory parade to celebrate the Taliban's 'victory over the US'. The video which shows anti-aircraft guns, car bombs, rockets also shows the parade of suicide bombers. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement