अफगानिस्तान में तालिबान का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. आतंकवादी एक-एक कर देश के तमाम राज्यों और बड़े शहरों को अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं और एक-एक कर हर अहम ठिकाने से सरकारी अफ़सर, नेता और मंत्री जान बचा कर भाग रहे हैं. ताज़े मामले में तालिबान ने अफगानिस्तान के और सूबे की राजधानी कंधार पर भी कब्जा कर लिया. राजधानी काबुल के बाद ये देश का सबसे अहम और सबसे बड़ा शहर है. तालिबान की इस जीत के साथ ही राजधानी काबुल पर उसके कब्जे का खतरा और गहरा गया है क्योंकि तालिबानी लड़ाके अब काबुल से महज 130 किलोमीटर दूर हैं. और इसी के साथ पूरे अफगानिस्तान पर इन आतंकियों के अख्तियार का ख़ौफ़ भी आम लोगों को सताने लगा है. देखें वारदात.
The crisis in Afghanistan deepens as Taliban captured the 12th provicial capital near Kabul. The Taliban terrorists raised their white flags imprinted with Islamic proclamation of faith over the a city just 90 kilometers of Kabul. Watch this bulletin.