scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban को Afghan President ने दिया आखिरी अल्टीमेटम, देखें वारदात

Taliban को Afghan President ने दिया आखिरी अल्टीमेटम, देखें वारदात

अफ़गानिस्तान में अमन एक कदम आगे बढ़ता है तो हालात उसे दो कदम पीछे खींच लेते हैं. अभी हाल में ही कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच एक बैठक से अमन का रास्ता तलाशने की कोशिश हुई थी, लेकिन अभी इस बातचीत को बमुश्किल तीन से चार दिन ही गुज़रे थे कि राजधानी काबुल में कुछ ऐसा हो गया कि भरोसे की दीवार खड़ी होने से पहले ही दरक गई.काबुल में बेहद सुरक्षित माने जानेवाले प्रेसिडेंट पैलेस के पास ही आतंकियों ने रॉकेट से हमला कर दिया. जिसके बाद अब अफगानिस्तान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान को आखिरी अल्टीमेटम दे दिया है. देखें वीडियो.

A meeting between the Afghan government and the Taliban took place in Doha, the capital of Qatar, tried to find a way out for peace, but barely three to four days had passed since the Taliban attacked with rockets near the President's Palace. Now Afghan President Ashraf Ghani has given the last ultimatum to the Taliban to stop such attacks. Watch video.

Advertisement
Advertisement